जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों को लेकर तहसीलदार का घेराव
रुद्रपुर। जाति प्रमाण पत्रों को बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिये पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने समर्थकों के साथ तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट का घेराव किया। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों से सन 1985 का कोई प्रूफ मांगा जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है। अगर व्यवस्था नहीं सुधरती तो फिर तहसील परिसर में आंदोलन होगा और कोर्ट जाना पड़ा तो कोर्ट भी जायेंगे। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते अपने समर्थकों के साथ तहसील भवन पहुंचे। यहां उन्होंने तहसीलदार का घेराव किया। उन्होंने तहसील के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाकर देने में बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया और साथ समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के समय के दस्तावेज लोगो से मांगे जा रहे हैं। जबकि वर्ष 2000 में उत्तराखंड का निर्माण हो चुका है उन्होंने कहा कि यदि गाइडलाइन को सही नहीं किया गया और लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए तो हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा साथ ही तहसील में आंदोलन भी किया जायेगा। वहीं तहसीलदार अक्षय भट्ट ने पालिकाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि किसी को भी जाति प्रमाण पत्र में कोई शिकायत का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां रामअवतार यादव, जगतजीत सिंह, विजय गर्ग, संजय रूहेला, बंटी ठक्कर, नत्था सिंह धवन, दीपक, वाजिद अली, विवके पांडे आदि लोग मौजूद रहे।