राखी निर्माण प्रतियोगिता में तेजस्वी रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रक्षाबंधन से पूर्व राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान राखी निर्माण प्रतियोगिता में तेजस्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के महात्म्य के बारे में भी बताया।
राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा छ: से आठवीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बीएड प्रशिक्षुओं ने विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों के बारे में बताया। बीएड छात्रा मनीषा जदली, नेहा व प्रीति ने बच्चों को आकर्षक राखियां बनाना सिखाया। इस दौरान राखी निर्माण प्रतियोगिता में तेजस्वनी, नंदिनी, सिमरन, आर्यन ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर डा. पदमेश बुड़ाकोटी, मुकेश रावत, मनमोहन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।