सड़क पर उतरी टीम, खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही खाद्या सुरक्षा विभाग व प्रशासन की नींद खुल गई है। टीम ने बाजार के प्रतिष्ठानों में पहुंचकर खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए। साथ ही व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई रखने की सख्त चेतावनी भी दी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि रक्षाबंधन को देखते हुए टीम की ओर से लगातार बाजार में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। शनिवार को टीम ने बदरीनाथ मार्ग, स्टेशन रोड, नजीबाबाद रोड सहित अन्य स्थानों पर पहुंच कर खाद्य पदार्थों की जांच की। टीम ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान देने की चेतावनी दी। कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर खाद्य पदार्थ मिलें, इसके लिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। यदि कोई भी उपभोक्ता खाद्य पदार्थों की शिकायत करता है तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार सरदार सिंह, सफाई निरीक्षक, मरजीत चौधारी, भास्करानंद, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।