ठेकेदारी प्रथा के विरोध में प्रधान संगठन ने किया धरना प्रदर्शन
उत्तरकाशी। जल जीवन मिशन योजना में ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ नौगांव ब्लॉक के प्रधान संगठन ने ब्लाक मुख्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर इसका विरोध जताया है । इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने भविष्य में उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है इस मौके पर प्रधान संगठन के नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष बंलवत रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है । जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर घर जल और हर घर नल देने की योजना है। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने इस योजना का संचालन ठेकेदारी प्रथा पर चलाने का निर्णय लिया है, जिसका सभी ग्राम पंचायत प्रधान पुर जोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा अभी इस ठेकेदारी प्रथा के विरोध में सांकेतिक धरना दिया है और यदि उस मामले में सकारात्मक कार्यवाही नही की जाती है तो उन्हें सड़क पर उतर कर इसका विरोध किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत रावत, सचिव विकास मैठाणी, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर, राकेश कुमार, राज मोहन बडोनी, शांतिलाल, दीपेंद्र सहित अन्य ग्राम प्रधान शामिल रहे।