विद्यार्थियों को बताए सड़क सुरक्षा के नियम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से टीसीजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजन की गई।
मंगलवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से टीसीजी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इसमें विद्यालय के कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रियांशी कोटनाला ने प्रथम, अनामिका ने द्वितीय व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके उपरांत कर अधिकारी हरीश सती ने विद्यार्थियों के यातायात के बारे में जानकारी दी। कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वाहन चलाने के दौरान हमें नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी बात कही। इस मौके पर प्रधानाचार्य नीना, अजय नौडियाल आदि मौजूद रहे।