आज होगी मंदिर समिति की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नवरात्रि की तैयारी को लेकर आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी विकास मिशन सांगुड़ा मंदिर समिति की बैठक शनिवार को होगी। समिति के महामंत्री सोम नैथानी ने बताया कि बैठक में देवी की शोभायात्रा को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही नवरात्रों के लिए भंडारे, अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ ही मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रूप रेखा तैयार की जाएगी।