मेले में आने वाले व्यापारियों से शुल्क लेगी मंदिर कमेटी

Spread the love

बागेश्वर। भद्रकाली मंदिर समिति की यहां आयोजित बैठक में चौत्राष्टमी मेले को भव्य बनाने पर जोर दिया गया। मेले में आने वाले व्यापरियों ने 150 और 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा। साथ ही मेले में किसी को भी अंडा, मीट आदि बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिर कमेटी में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चौत्राष्टमी और नवमी को मंदिर में क्षेत्र को बड़ा मेला लगता है। मेले को आकर्षक और भव्य बनाया जाएगा। तय किया गया कि मेले में आने वाले व्यापारियों से कमेटी द्वारा तय की गई शुल्क राशि ली जाएगी। इस राशि को मेले के बाद की जाने वाली साफ-सफाई के अलावा मंदिर कार्य में लगाया जाएगा। मेले में किसी को भी अंडा और मीट बेचने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी ने जबरन बचेने के की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी समिति करेगी। मंदिर कमेटी मेले में शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए कांडा पुलिस से मिलेगी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह भंडारी, गिरीश चंद्र जोशी, सुरेश सिंह रावत, लाल सिंह रावत, पंकज सिह डसीला, महेश सिंह राठौर, भुवन चंद्र बचखेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *