दस दिवसीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण शुरू

Spread the love

बागेश्वर। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् देहरादून के तत्वाधान में जिले में पहली बार कौसानी में दस दिवसीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य एवं इनटैक के निदेशक लोकेश ओरी ने किया। इसमें कुल 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों को भारतीय, विदेशी पर्यटकों को पर्यटन संबंधी संस्तिक, ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक एवं विरासत एवं अन्य पर्यटन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे जनपद में आने वाले स्वदेशी एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्घि की जाएगी। गाइडों को सरल भाषा में स्थान विशेष सांस्तिक की जानकारी प्रदान की जाएगी। चयनित गाइडों को 10 दिन तक व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्तर पर संवाद क्षमता का विकास, व्यक्तित्व विकास, सामान्य शिष्टाचार, टेलीफोन से वार्ता करना, निर्णय लेने की क्षमता, ग्रुप डिस्कशन, टैवल, टुरिज्म, हस्पिटेलिटी की मूलभूत जानकारी, राजकीय पर्यटन संगठन कि जानकारी, पुरातत्व विभाग की जानकारी, संस्ति विभाग, भारतीय रेल, वायुयान, उद्योग एवं पर्यटन नीति आदि की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही स्थानीय लोक संस्ति, लोक गीत, योग, साहसिक पर्यटन, ईको टूरिज्म, धार्मिक सांस्तिक ऐतिहासिक जानकारी भी दी जाएगी, और जनपद के पर्यटन स्थलों, पर्यटन कार्यालय आदि का भ्रमण भी कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हे स्थानीय गाइड का परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस से स्थानीय स्तर पर गाइडों का स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *