कोटद्वार में पूर्व सैनिक हुए ठगी का शिकार, 20 लाख ठगे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले समाने आ रहे है। अब कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के दो पूर्व सैनिक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए है। ठगों ने पूर्व सैनिकों से लॉटरी और नौकरी के नाम पर करीब 20 लाख रूपये ठग लिए है।
सीआईयू प्रभारी रफत अली ने बताया कि दुर्गापुर कोटद्वार निवासी संतोष रावत सेना से रिटायर हो चुका है। कुछ दिन पहले उन्हें अनजान नंबर से फोन आया कि आपकी लॉटरी लगी है, लेकिन लॉटरी की धनराशि को लेने से पहले उन्हें कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी। फोन करने वाले ने उन्हें ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहा। संतोष रावत ने 50 से 57 ट्रांजेक्शन में 12 लाख रूपये जमा करा दिये, लेकिन उसके बाद भी उन्हें जब लॉटरी का पैसा नहीं मिला तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। संतोष ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर आरोपी को गिरफ्तार करने व ठगी का पैसा वापस दिलाने की मांग की है। वहीं घमण्डपुर निवासी प्रेम सिंह नेगी भी सेना से रिटायर हो चुका है। पिछले दिनों उन्हें अनजान नंबर से फोन से आया कि वह उनकी नौकरी लगा देगा। फोन करने वाले ने नौकरी लगाने के लिए पैसे जमा करने को कहा। जिस पर प्रेम सिंह नेगी अब तक 8 लाख रूपये जमा करा चुके है, लेकिन जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। प्रेम सिंह ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर आरोपियों को पकड़ने और ठगी की धनराशि को वापस दिलाने की मांग की है। सीआईयू प्रभारी रफत अली ने बताया कि संतोष रावत और प्रेम सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर ठगी का पैसा वापस दिलाया जायेगा।