सितारगंज में धूमधाम से हुई ठाकुर जी सगाई की रस्म

Spread the love

रुद्रपुर। श्री राधा-ष्ण भागवत मंडल की ओर से श्री सनातन धर्म मंदिर में ठाकुर जी की सगाई की रस्म का आयोजन किया गया। वर पक्ष विशन स्वरूप जिंदल ने परिवार सहित ठाकुर जी और वधु पक्ष उद्योगपति शिवकुमार मित्तल ने परिवार सहित राधा रानी की संगीतमयी सगाई को धूमधाम के साथ रीति-रिवाज से निभाया। पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया। मंदिर परिसर में सुबह ही ष्ण जी व राधा रानी को हल्दी उबटन लगाया गया। शाम को मेहंदी लगाई गई। इसके पश्चात वृन्दावन से आए भजन गायक भावेश ष्ण ने अपनी गायक मंडली के साथ राधा ष्ण के मधुर भजनों के साथ भजन संध्या की शुरुआत की। गायक भावेश ष्ण ने श्रीष्ण राधा-राधा, कान्हा बोले मईया से मेरो ब्याह करा दे, आओ सखी मोहे मेहंदी लगा दो और आज बिरज में होली मेरे रसिया आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष महेश मित्तल, गोशाला कोषाध्यक्ष संदीप बंसल, विनय गर्ग, विनय मित्तल, मनीष मित्तल, गौरव सक्सेना, संजय मित्तल, गौरव गोयल, अंकुर गुप्ता, पीयूष गर्ग, पंकज जिंदल, राजेश जिंदल, मोहित जिंदल, संजय जिंदल, डब्बू बिंदल, अनिल सिंघल, दीपक गोल्डी, पवन मित्तल, मनोज गर्ग, विकास मित्तल, मयंक मित्तल, मनोज सिंघल, सन्नी गर्ग, बज्जी गर्ग, रमेश गोयल, भीमसेन गर्ग, अजय गुप्ता, अतुल जिंदल, संगीता मित्तल, मानसी गर्ग, मोनिका गर्ग, शालिनी बंसल, अलका जिंदल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *