थलीसैंण पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में फरार चल रहे वारंटियों पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है। थलीसैंण पुलिस ने 4 महीने से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। वारंटी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेंद्र भंडारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर थाना थलीसैंण में पंजीकृत एक मामले में अभियुक्त सूरज रावत पुत्र रविन्द्र रावत 33 साल, निवासी रिखाड़ गुडिण्डा, बीरोंखाल को थलीसैंण क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह वारंटी बीते 4 महीने से फरार चल रहा था और बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। बुधवार को वारंटी को थलीसैंण क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्त सूरज रावत को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक दीपारानी, राज सिंह, निरंजन कुमार आदि शामिल थे।