थापला के ग्रामीणों ने कहा पेयजल नहीं तो वोट नहीं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पेयजल किल्लत से आक्रोशित विकासखंड कल्जीखाल के थापला गांव की अनुजाति बस्ती के ग्रामीणों ने पेयजल नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के सभी गांवों को चिनवाड़ी डांडा या डांडा नाराराजा पंपिंग पेयजल योजनाओं से जलापूर्ति की जा रही है। लेकिन थापला के थापला डांडा अनुजाति बस्ती को किसी भी योजना से नहीं जोड़ा गया है।
विकासखंड कल्जीखाल के थापला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मुख्यामंत्री से अनुजाति बस्ती में जल्द पेयजल सुविधा से जोड़ने की मांग की है। ग्राम प्रधान राकेश कुमार, ग्रामीण जीतराम, सुखदेव प्रसाद व लक्ष्मी देवी ने बताया कि क्षेत्र के गांवों को चिनवाड़ी डांडा पंपिंग पेयजल योजना और डांडा नागराजा पंपिंग पेयजल योजना से जलापूर्ति होती है। क्षेत्र के प्रत्येक गांव में टैंक बनाए जाने के साथ ही पाइप लाइन भी बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत थापला को योजना से जोड़ा गया है। लेकिन थापला की अनुजाति बस्ती थापला डांडा को किसी भी योजना से नहीं जोड़ा गया है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल के साथ ही मवेशियों की प्यास बुझाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि थापला डांडा अनुजाति बस्ती में 25 परिवार रहते हैं। जो पशुपालन के साथ ही कृषि कार्य भी करते हैं। सुशीला देवी, जगदीश लाल, रोशनलाल व संजय ने बताया कि जल संस्थान के साथ ही डीएम पौड़ी से थापला डांडा अनुजाति बस्ती को पेयजल सुविधा से जोड़ने की गुहार लगाई गई। लेकिन कोई ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पेयजल नहीं तो वोट भी नहीं दिया जाएगा। आक्रोश जताने वालों में विजय सिंह, संतोष, आशीष कुमार, अनिल कुमार, रश्मि आदि शामिल थे।