सितारगंज-खटीमा के गन्ना किसानों का मिल गेट पर धरना
रुद्रपुर। सितारगंज, खटीमा के गन्ना किसानों ने किसान सहकारी चीनी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम तुषार सैनी, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने मिल के प्रधान प्रबंधक आरके सेठ को बुलाकर किसानों को समझाकर धरना समाप्त कराया। जीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि जब तक चीनी मिल नहीं चल जाती तब तक किसानों का गन्ना दूसरे चीनी मिलों को डायवर्ट किया जायेगा। शनिवार को किसानों ने चीनी मिल गेट पर धरना शुरू कर दिया। किसानों का आरोप था कि वाह वाही लूटने के लिए मरम्मत पूरी किये बिना चीनी मिल चला दी। किसान नेता प्रकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि मिल प्रशासन ने किसानों को 1़40 लाख कुंतल तक का मांग पत्र भेज दिया। किसानों ने गन्ना की छिलाई कर गन्ना केंद्रों को भेज दिया। लेकिन मिल नहीं चलने से किसानों का गन्ना सूख रहा है। उद्घाटन के 12 दिन बाद भी एक दाना चीनी नही बनी है। जबकि मिल में 33 हजार कुंतल गन्ना पेराई हो चुका है। सरकार व मिल को मिल प्रशासन व कांट्रेक्टर की लापरवाही से रोजाना लाखों का चूना लग रहा है। गन्ना किसान परेशान है। करीब एक लाख कुंतल गन्ना सेंटरों में पड़ा है। लाखों कुंतल गन्ना बेचने के लिए किसान मिल के चक्कर काट रहा है। किसानों ने मांग की कि जब तक मिल सही नहीं हो जाती गत वर्षों की भांति गन्ना किच्छा, बाजपुर को डायवर्ट किया जाये। सितारगंज चीनी मिल को जल्द से जल्द दुरस्त किया जाये। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि छह दिसम्बर तक के मांग पत्र किसानों को भेजा है। करीब एक लाख कुंतल गन्ना जिजनके मांग पत्र भेजे हैं उन्हें दूसरी चीनी मिलों को डायवर्ट किया जा रहा है। यदि एक लाख कुंतल डायवर्ट होने के बाद भी मिल शुरू नहीं हो पायी तो बकाया गन्ना भी डायवर्ट किया जायेगा। एसडीएम तुषार सैनी ने किसानों को आश्वस्त किया कि उच्चाधिकारियों को किसानों की दिक्कतों से अवगत कराकर समाधान किया जायेगा। किसानों ने एसडीएम के माध्यम से चार सूत्रीय मांग पत्र सीएम को भेजा। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। यहां सुरेंद्र सिंह, मनजिंदर सिंह, विनोद कुमार, करमजीत सिंह, बलवंत सिंह, सुखदीप सिंह लाडी, सतवंत सिंह बागी, सुधीर चौधरी मौजूद रहे।