उत्तराखंड

टीएचडीसी ने किया दीपावली मेले का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी के बहुद्देशीय भवन भागीरथी पुरम में कार्मिकों के कल्याणार्थ दीपावली मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस दीपावली मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि टिहरी कांप्लेक्स के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना और पीएसपी के ईडी एलपी जोशी ने संयुक्त रूप से रिबन काटने के बाद किया। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गये। मेले में आए आगन्तुकों ने स्टालों से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा गया। इन स्टालों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र पहाड़ी व्यंजन रहे। पहाड़ी व्यंजनों में स्वाले, उड़द की दाल की पकोड़ी, मंडुवा की रोटी, झंगोरे की खीर, मठ्ठा, तिल की चटनी आदि बड़े स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये। इसके अलाा स्टालों में साऊथ इंडियन डिस जिसमें इडली सांभर, डोसा, चिकन पकोड़े, मीट-भात, भुन्नी, चिकन बिरयानी आदि व्यंजन भी लोगों को खुब भाये। मेले में आयोजित सांस्तिक संध्या में साथ ही इस मेले में सांस्तिक संध्या की प्रस्तुति सुमित गुसाईं एण्ड टीम ने दी। जिसका की मेले मे आए लोगों ने जमकर आनन्द उठाया गया। मेले के आकर्षण का केन्द्र लक्की ड्रा और तम्बोला खेल भी रहे। जिसमें लोगो के द्वारा अपनी किस्मत आजमाने का काम किया। लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार स्कूटी थी, जिसे टीएचडीसीआईएल टिहरी के यांत्रिक विभाग में कार्यरत धीरेन्द्र कुमार ध्यानी ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार टीएचडीसीआईएल टिहरी के ओएण्डएम विभाग में कार्यरत वृजमोहन को एलईडी टीवी और तृतीय पुरस्कार टीएचडीसीआईएल टिहरी के विद्युत विभाग में कार्यरत दिनेश चौहान को वाशिंग मशीन प्राप्त हुई। मेले में लगाये गये स्टालों में ओ एंड एम विभाग ने प्रथम, तरंगिनी आफिसर्स महिला क्लब ने द्वितीय और पहाड़ी व्यंजनों स्टाल लगाने वाले द्गड़या स्टाल ने तीसरा स्थान पाया। ईडी सक्सेना ने मेले के आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। इस मौके पर महाप्रबंधक एके घिल्डियाल, महाप्रबंधक सीपी सिंह, आरआर सेमवाल, अभिषेक गौड़, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन डा एएन त्रिपाठी, एएन त्रिपाठी, एआर गैरोला, एके साहू, रविंद्र राणा, मनबीर नेगी, आरडी ममगाई सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!