उत्तराखंड

दो हजार के नकली नोट चलाने वाले आरोपी जेल भेजे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

विकासनगर। चकराता पुलिस ने छावनी बाजार चकराता क्षेत्र के बाजार में दो हजार का नकली नोट देकर खरीदारी कर रहे कार सवार महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से छह लाख अड़सठ हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दिल्ली निवासी एक महिला व एक व्यक्ति शुक्रवार रात को चकराता पहुंचे। दोनों रात को एक होटल में रुके। दिनभर चकराता बाजार घूमा और सायं के समय चकराता बाजार में खरीदारी की। दोनों व्यापारियों की दुकानों से अधिकतम एक दुकान से ग्यारह सौ रुपये, फिर चार सौ, तीन सौ, दो सौ रुपये का अलग अलग दुकानों से सामान खरीद रहे थे। करीब आठ दुकानों से सामान खरीदा। जहां प्रत्येक दुकान में दो दो हजार रुपये के नोट दिए। लेकिन किसी व्यापारी ने ध्यान नहीं दिया। करीब सात बजे एक मोबाइल शप पर सामान खरीदने गये। जहां परफ्यूम खरीदा और दो हजार रुपये का नोट व्यापारी को थमा दिया। लेकिन व्यापारी ने नकली नोट पहचान लिया तो महिला परफ्यूम लौटाकर दुकान से चली गई। जिसके बाद मोबाइल शप व्यापारी ने व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डाला कर बताया कि एक महिला पुरुष दो दो हजार नोट देकर सामान खरीद रहे हैं वह नोट नकली हैं। जिस पर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। व्यापारियों की सूचना पर कैलानी गेट पर पुलिस ने कार में सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि महिला बाजार सामान खरीदने गयी थी। उसे भी मौके पर बुला लिया। दोनों की तलाशी ली। तलाशी में कार में दो हजार के 334 नकली नोट यानी छह लाख 68 हजार, 148 असली नोट पांच सौ, दो सौ, सौ रुपये व पचास रुपये जो करीब अस्सी हजार बीस रुपये बरामद किये। इसके अलावा कार में चावल, दाल, आटा, चिकन, मटन, परफ्यूम, क्रीम, साबुन आदि कई तरह का सामान पकड़ा। ये सामान आरोपियों ने व्यापारियों से दो दो हजार रुपये के नोट थमा कर खरीदा। पुलिस ने दोनों आरोपियों बहार अहमद पुत्र निहाल अहमद निवासी बी146ध्10 स्ट्रीट नंबर-20 सुभाष मोहल्ला नजदीक डीटीसी डिपो नार्थ गौडा गढ़ी मेहूं भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली व प्रेमलता पुत्री स्व़ सूरत सिंह निवासी 5 श्रीराम रोड अलीपुर रोड सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास सिविल लाइन्स उत्तरी दिल्ली को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सतेंद्र भाटी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कूटरचित नकली करेंसी को असली करेंसी में बदलने के आरोप में धारा 489 बी, 489 सी और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपियों की कार सीज कर दी है। पुलिस की टीम में एसआई निखिलदेव, कांस्टेबल जावेद अली, अरुण गैरोला, सुधीर कुमार, महिला कांस्टेबल इंदू शर्मा शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!