एनएच 109 पर पांडुवाखाल से डामरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ
चमोली। नैनीताल-गैरसैंण- कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर शनिवार से डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। स्थानीय वाहन एवं जनता चालक लम्बे समय से इस राजमार्ग के डामरीकरण की मांग करते चले आ रहे थे। शनिवार से अल्मोड़ा जनपद की सीमा पांडुवाखाल नामक स्थान से मार्ग का डामरीकरण प्रारंभ हो गया है। मार्ग के डामरीकरण होने से बहुप्रतिक्षित पांडुवाखाल से दिवालीखाल तक लगभग 30 किमी के दायरे में यातायात सुगम हो जायेगा। बताते चले कि इस मार्ग पर गत फरवरी माह में भी डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ था लेकिन मानकों को ताक पर रख कर किये गये इस डामरीकरण के कारण कार्य उस दौरान रोक दिया गया था, हालांकि शनिवार को कार्य प्रांरभ होने पर स्थानीय लोगों ने ठेकेदार एवं विभाग के बीच मिली भगत का आरोप लगाते हुये सड़क पर पड़े गढडों को मात्र मिट्टी डाल कर भरने का आरोप लगाया, विभागीय अवर अभियंता अंकित लखेड़ा ने बताया कि गढ्ढों को नियामनुसार ही अब भरा जायेगा। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधान जय सिंह नेगी, केदार सिंह नेगी व बलवंत आदि ग्रामीणों का कहना था कि सरकार ने प्रर्याप्त धन राशि सड़क के डामरीकरण को मुहैया कराई है यदि डामरीकरण में कोई कमी नजर आयी तो उच्च अधिकारियों को इस बावत शिकायत करने को मजबूर होंगे। वहीं दूसरी ओर नपंअ गंगा पंवार, विधायक प्रतिनिधि बलवीर कठैत, सहित कई कार्यकर्ताओं ने सड़क का डामरीकरण प्रांरभ होने पर खुशी जताई है।