ऑनलाइन ठगी की शिकार महिला के खाते में वापस कराई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई एक महिला के खाते में ठगी गई रकम वापस लौटाई है। साथ ही लोगों से इस प्रकार की ठगी से बचने की अपील की है।
नोडल अधिकारी साईबर क्राइम/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के अनुसार पुलिस लाईन पौड़ी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मां के खाते से करीब साढ़े 62 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की। महिला के खाते से कटी उक्त रकम के सम्बन्ध में सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी धनराशि में से 56,807 रुपये वापस कराए।