ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति के खाते में 40 हजार रुपये की रकम वापस लौटाई है। पुलिस के अनुसार नवीन सिंह निवासी ग्राम गलेगांव, रिखणीखाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से 40 हजार रुपये निकाल दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और खाते से संबंधित हाल ही में हुए ट्रांजेक्शन खंगाले। साथ ही पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर पीड़ित व्यक्ति के खाते से निकाली गई रकम को वापस करवाया।