धरना स्थल पर मेहंदी लगाकर जताया आक्रोश
विभिन्न मांगों को लेकर जारी रहा आंगनबाड़ी संगठन का धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी, सहायिका, मिनी सेविका कर्मचारियों ने धरना स्थल पर ही करवाचौथ पर्व की मेहंदी लगाई। इस दौरान आंदोलनरत कर्मचारियों ने जल्द ही सरकार से समस्याएं हल करने की मांग उठाई।
शनिवार को डीएम कार्यालय के बाहर बीती 28 सितंबर से हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी, सहायिका, मिनी सेविका कर्मचारियों ने करवाचौथ की मेहंदी लगाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर धरना दे रही हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि आंगनबाड़ी, सहायिका व मिनी सेविकाएं पूरी तन्मयता से अपने कार्यों को करती आ रही है। कहा कि कोविड काल में भी उन्होने अपने कार्यों को बेहतर तरीके से किया । लेकिन सरकार ने मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर कभी भी उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया। सरकार की अनदेखी के चलते उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। कहा कि जल्द ही समस्याएं हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अर्चना रमोला, विमला जुगराण, विनीता रावत, रजनी असवाल आदि शामिल थे।