लॉकडाउन से अब व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे लगातार लॉकडाउन से अब व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। व्यापारी अब प्रदर्शन करने लगे हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन में उनका व्यापार चौपट हो गया है। ना तो सरकार मदद कर रही है और न ही कोरोना की समाप्ति के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी ला रही है। देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार सहित उत्तराखंड के कई शहरों से अब प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। देहरादून में दून उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने घंटाघर के निकट पल्टन बजार में प्रदर्शन किया। इस संगठन में अधिकांश पदाधिकारी भाजपा में भी पदाधिकारी हैं। ऐसे में अपनी ही सरकार के खिलाफ भाजपाइयों ने मोर्चा सा खोल दिया। हालांकि कई भाजपा पदाधिकारी प्रदर्शन को लेकर गत दिवस हुई बैठक में शामिल थे, लेकिन आज प्रदर्शन से गायब रहे। ताकि पार्टी में विवाद से बचे रहें। व्यापारियों का कहना है कि सरकार का ध्यान अपनी पीड़ा की ओर दिलाने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। न्यू मार्केट घंटाघर के समीप किए गए प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि तत्काल सारे व्यापारियों को कोरोना के टीके लगाए जाए। व्यापारियों को भी फ्रंट लाइन वारियर घोषित किया जाए। साथ ही व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए। उन्होंने बढ़ी हुई बिजली की दरें वापस लेने, बाजार खुलने का आदेश जल्द जारी करने की मांग की।