कोटद्वार-पौड़ी

सतपुली, स्यूंसी झील से होगा क्षेत्र का कायाकल्प: महाराज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ग्राम बौंदर व नाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने थामा भाजपा का दामन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। चौबट्टाखा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सतपाल महाराज ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधक रही है। सत्ता में रहते हुए उसने कभी भी राज्य के पिछड़ेपन को दूर करने की चिंता नहीं की। जबकि, भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के बेहतर विकास के लिए काम किया। भाजपा की ओर से सतपुली, स्यूंसी को दी गई झील की सौगात से क्षेत्र का कायाकल्प होगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
शनिवार को सतपाल महाराज ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पोखड़ा मण्डल के गिवाली भेटी, ओडगांव, बौन्दर, दलमाणा, जयखाल और गडोली आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बेहतर विकास केवल भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। पिछले पांच वर्षों में हुए विकास कार्य जनता को धरातल पर भी नजर आ रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान जिन ग्रामसभाओं में पेयजल, बिजली की समस्या बनी हुई हैं वहां उन्होंने अधिकारियों को जल्द समस्या के निराकरण करने के निर्देश भी दिए। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम बौंदर व नाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने थामा भाजपा का दामन थामा। इस दौरान सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत ने एकेश्वर मण्डल के इठुण, पिपली, सन्यू और झंगरबौ में तो उनके जेष्ठ पुत्र श्रद्धेय रावत ने बखरोडी, पडियारधार, चिफल दुंगी, राजखील, बुरासी, पोखरी, कुल्हाड़ और हटुड़खोली में जनसम्पर्क किया। वहीं उनके छोटे पुत्र सुयश रावत ने भी एकेश्वर मण्डल के कोयलगांव, दहेली, तलगल, नन्दोली, कगथून, ईडामल्ला, ईडातल्ला और नौगांवखाल में जनसम्पर्क अपने पिता के लिए बोट मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!