संजय रावत व शकुंतला बुड़ाकोटी के गीतों पर झूमे दर्शक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत थलनदी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्शक लोक कलाकार संजय रावत व शकुंतला बुड़ाकोटी के गीतों पर झूमते हुए नजर आए।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल ने दीप प्रज्जलित कर किया। कहा कि मेले हमारी संस्कृति व सभ्यता के प्रतीक हैं। अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ लोक गायक संजय रावत ने गणेश वंदना से किया। उन्होंने गणेश वंदना के साथ ही ‘पौड़ी की बांद च…’, ‘झुपली बांद…’, लोक गायिका शकुंतला बुड़ाकोटी ने ‘मेरा दियूरा मोहना…’,‘ले भूजी जाला रे चूड़ा…’, सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। हास्य कलाकार प्रदीप भट्ट के चुटकुलों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने लोक गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर अजमेर उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार नेगी, सचिव विजेंद्र सिंह खत्री, नवीन सिंह, ऋषि ध्यानी, अजेश डबराल, रिषु अग्रवाल, कुनाल नेगी, रोहित मुन्ना आदि मौजूद रहे।