बाइक रैली निकालकर लिया अखंड भारत का संकल्प
नई टिहरी। हिंदू जागरण मंच ने अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न स्थानों पर बाइक रैली निकालकर अखंड भारत का संकल्प लिया। उन्होंने सभी लोगों से राष्ट्र विरोधी ताकत के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। रविवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यक्रर्ताओं ने कोटी, बीपुरम, चंबा व नई टिहरी में बाइक रैली निकाली। इस मौके पर आरएसएस के प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख विद्यादत्त तिवाड़ी ने कहा कि देश के अंदर ही कुछ ऐसे लोग हैं, जो देश की एकता व अखंडता को तोड़ने की साजिश में लगे हुए है। कहा कि चीन व पकिस्तान जो कभी अखंड भारत का हिस्सा थे, वे अपनी विस्तारवादी नीति से भारत की भूमि हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से देश को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि हिंदू जागरण मंच पूरे प्रदेश में अखंड भारत संकल्प यात्रा निकाल लोगों को देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष शूरवीर पंवार, आरएसएस विभाग कारवाह राकेश बडोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, विक्रम फरस्र्वाण, तिलकराम चमोली, सतवीर पुंडीर, विकास रावत, जगदंबा बेलवाल, सुनील थपलियाल, प्रदीप सजवाण, सतवीर पुंडीर, सुशील रावत, बृजेश खाती, दिनेश नेगी, परवीन रावत,सुधीर बहुगुणा, सुधीर कुमार बहुगुणा आदि उपस्थित थे।