व्यापार मंडल ने किया जीएसटी की बढ़ी दरों का विरोध
काशीपुर। उद्योग व्यापार मंडल ने भारत बंद के का समर्थन करते हुए जीएसटी की बढ़ी दरों का विरोध किया। व्यापार मंडल सोमवार को वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजकर जीएसटी की बढ़ी दरों के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग करेगा। शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, मोहसिन, मधुप गोयल, आशा अरोरा, दिव्या अग्रवाल सुभाष चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर भारत बंद का समर्थन किया। इसके बाद व्यापारियों ने खाद्यान्न की वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी की दरों को लगाने के प्रस्ताव समेत जीएसटी की बढ़ी दरों का विरोध किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को हरेला पर्व पर एसडीएम कार्यालय बंद था। सोमवार को वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया जायेगा।
वित्त मंत्री को भेजा गया ज्ञापन
बाजपुर। जीएसटी की दरों में और वृद्घि से नाराज व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के माध्यम से वित मंत्री को ज्ञापन भेजकर वृद्घि को वापस लेने की मांग की। शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारी कोतवाली पहुंचे। व्यापारियों ने वित मंत्री को संबोधित ज्ञापन कस्बा इंचार्ज बीजी गोस्वामी को सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा कि जीएसटी काउंसिल द्वारा कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों को बढ़ाने एवं प्री पैक्ड एवं प्री लेवल खाद्यान्न पर पांच प्रतिशत जीएसटी वसूलने का प्रावधान करने की अनुशंसा की है। जिसका विरोध व्यापारी कर रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर बंद का पूर्ण समर्थन किया जायेगा। यहां जिला अध्यक्ष सत्यवान गर्ग, नगर अध्यक्ष गणेश खुल्लर, महामंत्री ललित कोछड़ वायटी, जसविंदर सिंह जस्सी,ाषभ सिंघल, रेशम यादव, संजय रूहेला, संजय गोयल, आदित्य चानना आदि व्यापारी मौजूद रहे।