उत्तराखंड

चरस और स्मैक पर रोक लगाने को मांगा सहयोग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उत्तरकाशी। पुरोला क्षेत्र में नशा पर शिकंजा कसने व कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को थाना दिवस पर पुलिस एसपी अर्पण यदुवंशी ने पुरोला थाने में जन प्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ जनसंवाद गोष्ठी कर शिकायतें सुनीं। क्षेत्र में स्मैक व चरस के बढ़ते प्रचलन से बर्बाद होती युवा पीढ़ी को बचाने में लोगों से जन संवाद कर सहयोग की अपील की। एसपी ने सभी को अपने आसपास नगर क्षेत्र में जारी अवैध नशीले पदार्थों के करोबार को रोकने व युवा पीढ़ी को स्मेक,चरस जैसे जानलेवा नशे से बचाने एवं दूर रखने में समाज से नशे के खिलाफ मुहिम में व कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस को सहयोग देने की अपील की। लोगों ने पुलिस को बाहर से आने वाले वाहनों की नियमित चौंकिग अभियान चलाने स्मैक, चरस के कारोबारियों व नशेड़ियों पर लगाम लगाने के सुझाव दिए। ढकाडा बैंड,पुरोला-मोरी रोड व अंगोडा एसएसबी र्केप के पास तस्करों के मुख्य अड्डों पर देर सांय तक पुलिस गश्त बढाने का सुक्षाव दिया। अराध नियंत्रण को वाहनों की चौकिंग करने का सुझाव दिया। सीओ एसएस भंडारी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार,बलदेव सिंह रावत व राजपाल पंवार,अमीचंद शाह,बलदेव असवाल,नवीन गैरोला,रेखा नैटियाल,विमला चौहान,गीता बिष्ट,अंकित रावत व व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, नौगांव अध्यक्ष जगदीश असवाल,चरण शाह,सतीश चौधरी,मनवीर असवाल, सोवेंद्र रावत,राजेंद्र नेगी, चंद्र मोहन कपूर, देवेंद्र पंवार,उपेंद्र असवाल,चरण शाह,कबूल चंद पंवार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!