हाई कोर्ट पहुंचा राजीव गांधी अभिनव विद्यालय का मामला
नैनीताल। बेतालघाट के राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय को अटल उत्ष्ट विद्यालय में समायोजित करने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। अभिभावक सुरेंद्र सिंह ने समायोजन आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई के लिए आठ जून की तिथि तय की गई है। याचिका में अभिभावक का कहना है कि राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के हैं। यहां की शिक्षा की गुणवत्ता अन्य सरकारी स्कूलों के मुकाबले काफी बेहतर है। साथ ही यहां गरीब बच्चों के लिए आवासीय सुविधा भी है। सरकार यहां हस्टल बनाने में करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है। ऐसे में अब 13 मई को इनके अटल उत्ष्ट विद्यालय में समायोजन के आदेश आए हैं, जो उचित नहीं है। इसके खिलाफ अभिभावक आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के अनुसूचित जाति बाहुल्य इलाकों में चार राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई थी। इसमें नैनीताल के बेतालघाट, पिथौरागढ़ के बेरीनाग, पौड़ी व चमोली जिले में ये विद्यालय स्थापित हैं। समायोजन के आदेश से बेतालघाट के विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों व उनके अभिभावकों में गुस्सा है।