केंद्र सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, एक देश, एक चुनाव पर बिल ला सकती है सरकार
नई दिल्ली, एजेंसी। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सरकार ने आगामी 18 सितंबर से संसद का पांच दिन का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है, जिसमें पांच बैठकें होंगी। बताया जा रहा है कि सरकार इसमें एक देश एक चुनाव बिल ला सकती है। अगर ऐसा होता है, तो देश के इतिहास में यह सबसे बड़ा कदम होगा।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरूवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है, जिसमें पांच बैठकें होंगी।
यह 17 वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। उन्होंने कहा कि अमृतकाल में सरकार सार्थक चर्चा करना चाहती है। उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र इसी महीने की 11 तारीख को संपन्न हुआ था। इस सत्र के दौरान 23 दिन में 17 बैठकें हुई थी। विपक्षी दलों ने मणिपुर के मुद्दे को लेकर तरकीबन हर रोज सदन में हंगामा किया। हालांकि सरकार ने इस दौरान अनेक महत्त्वपूर्ण विधेयक हंगामे के बीच ही पारित कराए।