किसान आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक
हल्द्वानी। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने सर्किट हाउस में षि से जुड़े विभागों की बैठक ली। अध्यक्ष ने अधिकारियों को किसानों से सीधा संवाद बनाते हुए योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने बताया कि पूरे राज्य में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें किसानों को शासन से चलाई जा रही परियोजनाओं की जानकारी दी जा रही है। बागेश्वर और अल्मोड़ा के बाद नैनीताल जिले में इसे आयोजित किया जा रहा है। मुख्य षि अधिकारी ड़ वीके सिंह यादव ने जिले के किसानों की स्थिति और विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी गई। अध्यक्ष ने किसानों के पलीहाउसों में उत्पादन नहीं होने पर नाराजगी जताई। बैठक में रेशम, दुग्ध विकास, मंडी समिति, पशुपालन, लघु सिंचाई, नलकूप विभाग के साथ ही किसानों ने भागीदारी की गई। मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह, षि विज्ञान केंद्र के प्रभारी ड़ विजय कुमार दोहरे, अफरोज अहमद, धीरज सिंह, रितु उप्रेती, नारायण सिंह, चंद्रपाल चौहान, आरके सिंह, बीएस मनराल, नरेंद्र मेहरा, परमजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, चंद्र बल्लभ, गिरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।