आज कोटद्वार पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, तैयारियां पूरी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन व पुलिस ने कसी कमर
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री देवी रोड स्थित विजय गार्डन में होने वाले सैनिक सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की अलग-अलग टीमें गठित की गई है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का कोटद्वार विधानसभा में पहला दौरा है। ऐसे में जनता को उनसे कई उम्मीदें भी हैं। जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर को दो बजे (हेलीकॉप्टर द्वारा) गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर हैलीपैड चौरास टिहरी से प्रस्थान कर 2:20 पर कोटद्वार के बी.ई.एल. हैलीपैड पहुंचेंगे। हैलीपैड से (कार द्वारा) प्रस्थान कर 2:35 बजे विजय गार्डन देवी मंदिर कोटद्वार पहुंचेगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय 2:35 बजे से 3:35 बजे तक विजय गार्डन देवी मंदिर कोटद्वार में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात् समय 3:35 बजे विजय गार्डन देवी मंदिर कोटद्वार से बीईएल हैलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत, प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धन सिंह रावत, विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक यमकेश्वर रितु खंडूरी भी मौजूद रहेंगे।