जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में होने वाली नेशनल एसेशमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) की परीक्षा को लेकर विशेषज्ञ समिति ने पौड़ी परिसर का निरीक्षण किया। समिति ने परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विस्तार से जानकारी हासिल की। जीव विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अनूप डोबरियाल ने समिति के सदस्यों को परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विशेषज्ञ समिति के प्रमुख प्रो.एमएस रावत, प्रो. जेपी पचौरी, प्रो. यूएस रावत, परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी, प्रो. अनूप पांडेय, प्रो. राजेश डंगवाल मौजूद रहे।