हर रोज हो रही मौतों से भी आम आदमी सबक नहीं ले रहा
देहरादून। महामारी के इस दौर में जिस तरह से हर रोज कई लोग काल का ग्रास बन रहे हैं उससे भी आम आदमी सबक नहीं ले रहा है। इसकी बानगी आज देहरादून के बाजारों में देखने को मिली। यहां बाजार खुलते ही ऐसी भीड जुटी कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा। कोरोना कफ्र्यू में जि़ला प्रशासन की तरफ़ से आम जनता को राहत देते हुए राशन की दुकानो को आज कुछ समय के लिए खोला गया है। लेकिन वहीं बाज़ार खुलने के साथ ही सामान ख़रीदने वालों की भीड़ भी एक साथ बाज़ार में उमड़ आइ। जिसको क़ाबू करने के लिए दून पुलिस ने भी मोर्चा सम्भाल लिया है। राजधानी के सबसे मुख्य बाज़ार हनुमान चौक पर बढ़ती भीड़ देखकर खुद एस पी सिटी सरिता डोभाल ने मोर्चा सम्भाला और लोगों को लाइन में लगवाकर खरीदारी करने के लिए निर्देशित किया। वहीं बाज़ार में आने वाले वाहनों के आवागमन को भी नियंत्रित किया जा रहा है। जिससे किसी भी तरह के जाम की स्तिथि ना पैदा हो।
एसपी सिटी का कहना है की संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। लेकिन जनता को कोई परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जनता को भी प्रशासन का सहयोग करना होगा कि बाज़ारों में एकसाथ भीड़ ना लगाए और कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक रहे।