68 लाख से सुधरेगी, 23 जर्जर सड़कों की दशा
हल्द्वानी। कालाढूंगी और लालकुआं की 23 जर्जर सड़कों की दशा सुधारने के लिए सरकार ने 68़04 लाख रुपये का बजट पास किया है। इससे 58़34 किलोमीटर सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीति मिल चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कुसुमखेड़ा लामाचौड़ मार्ग, कोटाबाग में चकलुवा सूरपुर रोड, चकलुवा-देवीपुरा मार्ग, गुलजारपुर-पुरनपुर मार्ग, ऊंचापुल से हिम्मतपुर तल्ला मार्ग, ग्राम उदयलालपुर एवं जयदेवपुर में सम्पर्क मार्ग, चोरगलिया खोला बाजार के आंतरिक मार्ग, बसन्तपुर गौलापार में मार्ग, कालाढूंगी बन्दोबस्ती व पूरनपुर के आन्तरिक मार्ग, चिन्तपुर से रूपपुर तक सम्पर्क मार्ग, कालाढूंगी में वितपुर तक मार्ग निर्माण, दौलतपुर-पदमपुर रैकुनी मार्ग, विजयपुर, गौलापार मार्ग, किशनपुर रैक्वाल के अन्तर्गत धार से गंगापुर होते हुए जीतपुर तक सम्पर्क मार्ग, सीतापुर सम्पर्क मार्ग, चोरगलिया के धरमगढ़ क्षेत्र के आन्तरिक मार्ग आदि का पेंचवर्क किया जाना है।
कालाढूंगी और लालकुआं विधानसभा में 23 सड़कों के लिए 68़04 लाख का बजट पास हो गया है। बजट विभाग को मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। – अशोक कुमार, लोनिवि।