बदरीनाथ हाईवे की हालत जगह जगह पर खराब
चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ हाईवे की हालत जगह-जगह पर खराब हुई पड़ी है। टंगणी पागल नाला से लेकर बेलाकूची तक सड़क के दोनों किनारों पर मलबे के ढेर लगे हुए है। प्रशासन ने तीन दिन में सड़क से मलबा साफ करने के निर्देश दिए थे। पर अभी तक स्थिति जस की तस है पागलनाला में बार-बार जाम लगने से तीर्थयात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। यहां करीब तीन घंटे तक वाहनों का जाम लगता है। बदरीनाथ हाईवे पर यहां कई जगहों पर मलबा अभी भी पड़ा हुआ है। जिससे हाईवे संकरा हो गया है। जिससे वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं। एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि बरसात के दौरान बेलाकूची में निर्माणाधीन टंगणी मल्ली सड़क का मलबा हाईवे पर आ गया था। इसे पीएमजीएसवाई की ओर से हटाया जाना है। जबकि पीएमजीएसवाई के ईई परशुराम चमोली का कहना है कि जल्द ही हाईवे से मलबा हटा दिया जाएगा। दिन भर वाहनों का दबाव होने के कारण मलबा हटाने का काम रात को किया जाएगा।