पूर्व विधायक शर्मा के प्रयासों से अल्मोड़ा विधानसभा की चार सडकों की सुधरेगी हालत
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अल्मोड़ा के पूर्व विधायक कैलाश शर्मा लगातार विधानसभा की जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं। सूबे के मुख्यमंत्री से लगातार वार्ता कर उनके द्वारा अल्मोड़ा की खस्ताहाल पड़ी सड़कों के सुधारीकरण की स्वीति करवा कर धनराशि स्वीत करवाई जा रही है। विगत दिनों भी श्री शर्मा के प्रयासों से अल्मोड़ा विधानसभा की चार सडकों के डामरीकरण को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीति दी गई जिनमे हवालबाग विकासखंड के अंतर्गत कोसी हवालबाग बसो शीतलखेत मोटर मार्ग, शीतलाखेत कठपुड़िया दौलाघट मोटरमार्ग, एनटीडी कफडखान मोटर मार्ग, चोंसली डोबा मोटर मार्ग, खूंट काकड़ीघाट चान बैंड मोटर मार्ग शामिल हैं। श्री शर्मा ने कहा की जल्द ही इन मोटर मार्गो के डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही श्री शर्मा ने बताया कि उनके पूर्व कार्यकाल में विधायक रहते उन्हें जो पपरशेली बल्टा मोटर मार्ग एवम लोधिया चौमू कलसीमा मोटर मार्ग स्वीत कराए थे आज वे भी बेहद खस्ताहाल हैं। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के डामरीकरण के सम्बन्ध में भी उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता की है तथा जल्द ही इन सडकों के डामरीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हवालबाग एवं भैंसियाछाना विकासखंड के अंतर्गत भी सडकों के डामरीकरण की मांग उनके द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर की गई है जो कि अभी प्रक्रिया में है तथा मुख्यमंत्री की स्वीति के बाद अविलंब ही इन सडकों के डामरीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। जिनमें हवालबाग विकासखंड के टानी तुंगेस्वर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, शीतलाखेत स्याही देवी मोटर मार्ग में डामरीकरण, धामस मटेला रावल धार बसर मोटर मार्ग में धामस से मटेला रावल धार तक डामरीकरण, ज्योली दिलकोट महा रुद्रेश्वर खूंट मोटर मार्ग के अवशेष निर्माण कार्य एवम विस्तार शामिल हैं। भैंसियाछाना विकासखंड के अंतर्गत सल्ला भाटकोट से बडुवा टाना तक मोटर मार्ग का निर्माण, सुगना से ग्राम पभया तक मोटर मार्ग निर्माण, सुपईखान से उरिया सुप्योला तक मोटर मार्ग निर्माण, लमगड़ा विकासखंड के कुमनिया नदी में कलसीमा गेराडी के मध्य पैदल झूला पुल निर्माण शामिल है। इसके साथ ही पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने बताया कि रानीधारा सड़क के निर्माण के लिए धनराशि स्वीत कर टेंडर कर दिए गए हैं। वर्तमान में सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जल निगम से अविलंब सीवर का कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि सीवर का कार्य पूरा होते ही सड़क के सुधारीकरण का कार्य किया जा सके। बता दें कि कैलाश शर्मा लगातार विधानसभा की समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री उत्तराखंड से वार्ता कर लगातार करवाते आ रहे है। वर्तमान में वे विधानसभा की सबसे बड़ी समस्या सड़कों की स्वीति एवम सुधारीकरणध्डामरीकरण के लिए प्रयासरत हैं जिसका जीता जागता उदाहरण विगत दिनों उनके द्वारा डामरीकरण के लिए स्वीत कराई गई सड़कें हैं। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि वे जनता के सेवक है और वे अनवरत रूप से जनता की सेवा करते रहेंगे।