पिथौरागढ़। कांग्रेस ने जिले में अधूरे विकास कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा बेस अस्पताल, थरकोट झील, पार्किंग सहित जिले में संचालित अधिकतर योजनाओं को भाजपा सरकार ने अपना बताकर झूठी वाहवाही तो लूटी है। बावजूद इसके इन्हें पूरा करने में उसके पसीने छूट रहे हैं। सालों बाद भी इन योजनाओं को पूरा करने में विफल रही सरकार फिर से सीमांत के लोगों को धोखा देने में जुट गई है।
मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महर ने कहा कांग्रेस सरकार ने सीमांत जिले के लोगों के दर्द को बखूबी समझते हुए आंवलाघाट पंपिग योजना, बहुमंजिला पार्किंग, थरकोट झील, स्पोर्ट्स कॉलेज, बेस अस्पताल सहित विभिन्न योजनाओं को शुरू किया था। लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने इन सभी योजनाओं पर अपना ठप्पा लगाकर लोगों की वाहवाही लूटनी चाही। लेकिन सालों बाद भी सरकार इन योजनाओं को पूरा नहीं कर सकी है, जिससे सीमांत के लोग इनके लाभ से वंचित हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा चुनाव नजदीक आते ही फिर से सरकार ने इन योजनाओं के नाम पर सीमांत के लोगों को छलना शुरू कर दिया है। चुनाव से ठीक पहले विमान उड़ाने की बात हो रही है। लेकिन सरकार को यह समझना होगा अब सीमांत की जनता हर बार की तरह इस बार धोखा नहीं खाएगी। भाजपा सरकार को दोबारा सत्ता में आने का मौका सीमांत जनपद के साथ ही प्रदेश के लोग नहीं देने वाले। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। कहा उम्मीदों पर खरी न उतरने वाली भाजपा सरकार को निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता सत्ता से बेदखल करेगी।