कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। हरिद्वार महाकुम्भ में कोरोना टैस्टिंग में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर पौड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। कांग्रसेसियों ने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है।
रविवार को पौड़ी में प्रदर्शन करते हुए जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना जैसी महामारी में भी अवसर ढूंढने से नही चुकी। सरकार की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है। प्रदर्शन करने वालों में जिलामहामंत्री वीर प्रताप सिंह आर्य, जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी, नगर अध्यक्ष विनोद बिष्ट, कोट ब्लाक प्रभारी वीरेंद्र रावत, पूर्व नगर अध्यक्ष रेखा भण्डारी, सेवा दल नगर अध्यक्ष युद्धवीर सिंह रावत, प्रदेश सचिव सेवा दल उपेन्द्र रावत, खिर्सू ब्लाक प्रभारी कैलाश बिष्ट, सुमन नेगी, विजय नेगी, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष कमला रावत, आकाश नेगी, अंकित नेगी, योगेंद्र, श्रीकांत, पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य, जगमोहन सिंह रौथाण, भाग चन्द्र आर्य, प्रमोद मंद्रवाल, भरत सिंह, सतीश, संजय आदि शामिल थे।