नंदा पाती मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Spread the love

राठ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया पाती मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पाबौ ब्लॉक के राठ क्षेत्र स्थित पट्टी बालिकंडारस्यु मणकोली और जितोली गांव में नंदा-पाती मेले का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। पट्टी के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने मेले में बढ़-चढ़कर मां नंदा की पूजा-अर्चना, रात्रि जागरण व भंडारे का आयोजन किया।
मेले में राठ क्षेत्र की आराध्य कुलदेवी मां नंदा की पूजा-अर्चना और ध्वज चढ़ाए जाने को लेकर भक्तों में खासा उत्साह रहा। बीती रात श्रद्धालुओं ने जागरण कर भजन-कीर्तन माता के जयकारे लगाए। साथ ही मंडाण में मां नंदा सहित अन्य देवी-देवताओं का आह्वान किया गया। बुधवार को मणकोली और जितोली गांव में मां नंदा के प्रतीक ध्वज को स्थापित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के श्रद्धा और भक्ति से प्रदेशवासियों के सुख समृधि की कामना की। मेले का विधिवत रूप से भंडारे के साथ समापन हुआ। मेले में मणकोली गांव में सैंजी, बुरासी, धुलेत, सकनीयाणा मल्ला, कुल्याणी, फलदुवाडी, चोडीख, चोफंडा, खोलिधार, चपलोड़ी सकनीयाणा, ग्वालखुडा, कोठला, ढूमका, पोखरी दूसरी तरफ जितोली गांव में नन्दा देवी मेले में साकरसैंण, जवाड़ी, बुगा, पैठाणी, खण्डूली, डूंगरी, नाई, सिमल्थ, ओडागाड, ओडली सहित कई गांवों के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल ने बताया राठ क्षेत्र में करोना काल के बाद पहली बार नन्दा देवी मेले का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र में पूजा अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना नन्दा देवी मां भगवती से की गई। इस अवसर पर मणकोली गांव में नन्दा देवी पति मेला आयोजक कमला देवी, मदन सिंह नेगी, धर्म पाल सरोजनी देवी, गोविन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह, रूप सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *