रेल दुर्घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, घायलों से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी
बालेश्वर: ओडिशा में बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय में एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातें करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उड़ीसा के बालेश्वर में घटित रेल दुर्घटना दिल को दहला देने वाली हैं।
जो लोग अपने परिवार को खो चुके हैं, उन्हें हम वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन रेल दुर्घटना के दोषियों को कभी बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगीे
उन्होंने उड़ीसा वासियों को इस दुख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया था। साथ ही पीएम ने उड़ीसा सरकार के प्रति भी आभार व्यक्त किया था।
उन्होंने कहा था कि जो चीज की आवश्यकता होगी, इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार पूरी निष्ठा और दायित्व के साथ अपने कर्तव्य का पालन करेगीे
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके परिजनों के लिए हम प्रार्थना करें तथा दुख की घड़ी में हम उनके पास खड़े हैंे
उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता मैं केंद्र की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगीे इस दुख की घड़ी मैं केंद्र की सरकार लोगों के साथ हैे