कोटद्वार-पौड़ी

महाविद्यालय में सांस्कृतिक झांकी ने मोहा मन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक झांकी निकालकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य जानकी पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को महाविद्यालय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए कई नई जानकारियां मिलती हैं। कार्यक्रम के दौरान संगीत विभाग प्रभारी डॉ. चंद्र प्रभा भारती एवं छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक झांकी का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की भी मनमोहक प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया की एकल गायन प्रतियोगिता में कार्तिकेय कला संकाय, चंद्रपाल राज शिक्षा संकाय, आंचल वाणिज्य संकाय प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लोकगीत प्रतियोगिता में शिवांगी, साहिबा, आशा, एकांकी नाटक प्रतियोगिता में आकाश मखलोगा, पियूष सुंदरियाल, आशीष नेगी की टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। एकल नृत्य छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुनाल नेगी वाणिज्य संकाय, द्वितीय स्थान पर आयुष शिक्षा संकाय, तृतीय स्थान पर अंकित कला संकाय रहा। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सपना भारती, द्वितीय स्थान पर वंदना रावत, तृतीय स्थान पर कुनाल नेगी की टीम रही। कव्वाली प्रतियोगिता में कार्तिकेय की टीम, गुंजन बिष्ट की टीम व चंद्रपाल राज की टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका वातायन का भी विमोचन किया गया। प्राचार्य ने पत्रिका समिति के संयोजक डॉ अमित कुमार जायसवाल और अन्य सदस्यो को शुभकामनायें दी। डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विनोद सिंह द्वारा डिजाइन किए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कैलेंडर का भी विमोचन प्राचार्य प्रो जानकी पंवार द्वारा किया गया। प्राचार्य एवं महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ. डी एस चौहान ने गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने वाले छात्र विवेक नेगी को भी पुरस्कृत किया। इसम मौके पर डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. एस आर कटियार, डॉ. महंथ मौर्य, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. पीएन यादव, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. रमेश सिंह चौहान, डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. प्रीति रानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!