चमोली : गैरसैंण तहसील के मेहलचौंरी अपर बाजार में बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इसका ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो इससे जान माल का खतरा हो सकता है। बतादें के भारी बारिश के बाद एनएच से करीब 200 मीटर की ऊचांई पर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर धीरे-धीरे अपना स्थान छोड़ रहा है, जो कभी भी गिर सकता है। स्थानीय निवासी पान सिंह मढ़वाल ने बताया कि 13-14 साल पूर्व इस स्थान से एक बड़ा बोल्डर उनकी मकान के बगल से होता हुआ अन्य मकान को पूर्ण क्षतिग्रस्त कर गया था, हालांकि गनीमत रही वहा एक ठेकेदार ने स्टोर रूम बना रखा था नहीं तो जान माल का खतरा हो सकता था, इसी घटना को देखते हुये उन्होंने अपना पुस्तैनी मकान छोड़ कर अन्यत्र मकान बनाना पड़ा। स्थानीय निवासी जगमोहन, विरेन्द्र परसारा, चंद्र सिंह पुण्डीर, संतोष भडारी आदि ने शाशन प्रशासन से इस बोल्डर का उचित उपचार करने की मांग की है। (एजेंसी)