बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, वह किसी से कम नहीं है
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी में नवीन प्रवेशी छात्राओं का स्वागत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नवीन प्रवेशी छात्राओं सहित स्वच्छता पखवाड़ा की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं वह किसी से कम नहीं है बस आवश्यकता है तो उन्हें अवसर और परिश्रम की। इसलिए सभी छात्राएं परिश्रम करें और आगे बढें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डू समथिंग सोसाइटी के संस्थापक प्रकाश कोठारी, प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा धस्माना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती वीना शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा एवं प्रवेश पखवाड़ा दोनों की आख्या प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य ने विद्यालय को 10 कंप्यूटर टेबल और चेयर देने के लिए प्रकाश चंद्र कोठारी और डू समथिंग सोसाइटी का आभार व्यक्त किया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया, द्वितीय आकांक्षा, तृतीय स्थान पर तनुजा रही। पेंटिंग में प्रथम अंजलि, द्वितीय मीनल, तृतीय तमन्ना रही। स्लोगन में प्रथम प्रीति, द्वितीय वैशाली, तृतीय भावना रही। कविता में प्रथम मुस्कान, द्वितीय प्रेरणा और तृतीय जिया रही। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजु कपरवान के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयं सेवियों ने स्वागत गान, सरस्वती वंदना, स्वच्छता गीत नाटिका प्रस्तुत की। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती सरिता राणा, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्रीमती मोनिका, अभिभावक सदस्य नागेंद्र नेगी सहित लक्ष्मी देवी, सागर, हेमंती, उमेश सिंह, चंद्र मोहन सिंह, बृजेश कुमार, सुनीता रावत, विक्रम सिंह, विलास चंद्र, शिक्षिका श्रीमती हिमानी बहुगुणा, उषा रावत, शिवेत्री सिंह, किरण जागरवाल, रितु थपलियाल, सुमनलता, वीना शर्मा, विनीता जोशी, सावित्री रावत, अर्चना कंडवाल, भावना पांडे, हेमलता बडोला, सुचिता बिष्ट आदि उपस्थित रहे।