मोहल्ले में शादी में गई वृद्धा का जंगल में मिला शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: मानपुर मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर शादी में गई एक वृद्धा का शव लैंसडौन वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत पुलिंडा के जंगल में मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। शव की शिनाख्त मृतिका के जवाई ने की है।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पुलिंडा रोड तिराहे पर लोक निर्माण विभाग कालोनी के समीप सड़क किनारे जंगल की ओर एक वृद्धा का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ की। लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके उपरांत पुलिस ने शव को राजकीय बेस चिकित्सालय में शिनाख्त के लिए रखवा दिया। उपनिरीक्षक दीपा मल्ल ने बताया कि इंटरनेट मीडिया में शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पहुंचे मानपुर निवासी संजय ने शव की शिनाख्त अपनी सास सरस्वती देवी (60) के रूप में की। बताया कि सरस्वती देवी 22 अप्रैल को पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के घर शादी में गई हुई थी। लेकिन, दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंची। वह अपने रिश्तेदार व परिचितों से लगातार अपनी सास के बारे में जानकारी भी ले रहे थे। हालांकि, उन्होंने इस संबंध में पुलिस के पास कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई।