आकाशीय बिजली गिरने से खच्चर की मौत, बाल-बाल बचा पशुपालक
बागेश्वर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक खच्चर की मृत्यु हो गई है। जबकि पशुपालक बालबाल बच गया है। स्थानीय लोगों ने पीड़ित को दैवीय आपदा मद से मुआवजा देने की मांग की है। जिले में मौसम इसबीच पल-पल बदल रहा है। अंधड़ के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिर रही है। कपकोट के सुदुरवर्ती गांव डोला के लोकपाल सिंह पुत्र स्वरूप सिंह खच्चर लाद कर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एकाएक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चपेट में आने से खच्चर की मृत्यु हो गई, जबकि लोकपाल घटना में बालबाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोकपाल की आजीविका का साधन खच्चर था। उनके सामने अब संकट पैदा हो गया है। पूर्व विधायक ललित फस्वार्ण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी ने वन विभाग से पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, डीएफओ हिमांशु बागरी ने कहा कि यह मामला दैवीय आपदा का है। राजस्व पुलिस घटना की जांच करेगी।