छात्रसंघ चुनाव नहीं होने पर विस चुनाव का बहिष्कार का ऐलान
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के तहत छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर छात्र शक्ति एक जुट हो रही है। छात्रों को अलग अलग संगठनों से जुड़े छात्रनेता इसके लिए सामूहित तौर पर विरोध दर्ज कर रहे हैं। गुरुवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में आंदोलनरत छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन से फिर से चुनाव कराने की मांग की। वहीं पर फैसला नहीं होने पर आगामी विधान सभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया।
मालरोड स्थित एक होटल में मौजूद एनएसयूआई, आर्यन, गोल्डन बॉयज सहित अन्य संगठनों से जुड़े छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को चुनाव के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। छात्र नेताओं का कहा कि कोविड नियमों का हवाला देते हुए बीते दो साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए। जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। जबकि देश व प्रदेश में विधान सभा चुनाव व कर्मचारी संगठनों के चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना की पाबंदी केवल छात्रसंघ चुनाव तक की सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द फैसला नहीं होने पर छात्र शक्ति विधान सभा चुनाव के बहिष्कार जैसे कदम उठाने को मजबूर होगी। यहां राहुल खोलिया, उज्जवल जोशी, राहुल अधिकारी, संजू सिंह, दीपक तिवारी, पुनीत प्रभात, दिव्या जोशी, पंकज फर्त्याल, गोपाल मेर, हर्षित दुर्गापाल आदि छात्रनेता मौजूद रहे।