सतेंद्र को न्याय देने की मांग को लेकरना ग्रामीण और विपक्षी दलों का कोतवाली में धर
रुद्रपुर। लौका निवासी सतेंद्र को न्याय देने की मांग के लिए विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों ने ग्रामीणों से साथ कोतवाली का घेराव कर धरना दिया। धरने में वक्ताओं ने प्रशासन पर सत्ता पक्ष के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। वहीं कोतवाली में बढ़ती भीड़ पर पीएसी के साथ अन्य थानों की पुलिस तैनात रही।
बुधवार को दोपहर 12 बजे सितारगंज कोतवाली में लौका, गोठा, तिलियापुर, बसगर समेत क्षेत्र के ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कोतवाली परिसर में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक को राजनीति का शिकार बना दिया। उसने गांव में सड़क क्या मांग दी तो उस पर चार मुकदमे दर्ज कर दिए गए। पुलिस ने रात में दबिश देकर गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन सतेंद्र की ओर से दी तहरीर पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस व प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाब में सतेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने विधि सम्मत काम करने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन पर ज्यादती करने का आरोप लगाया। यहां पूर्व विधायक नारायण पाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे, कांग्रेस ब्लक अध्यक्ष करन जंग, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, सपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव, भीष्मनारायण विद्रोही, आप नेता सतवंत सिंह बागी, राम पांडे, अनवार अहमद, शाकिर अली, विजय राव ने सम्बोधित किया। इस दौरान कोतवाली में पुलिस के साथ झड़प भी हुई। वहीं कोतवाली घेराव को देखते हुए एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, एसपी मिथिलेश कुमार, सीओ ओम प्रकाश समेत आसपास के थानों से भारी पुलिस बल, पीएसी, महिला पुलिस बल तैनात है। सीओ ओमप्रकाश ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि पुलिस पूरे प्रकरणों की जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।