जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल डेमोके्रटिक की ओर से कोटद्वार नगर क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड व पार्किंग के लिए स्थान चयनित करने की मांग की गई है। इस संबंध में उन्होनें उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है।
बुधवार को उक्रांद ने उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का केंद्र है और यहां से पूरे गढ़वाल मंडल के लिए वाहनों का आवागमन होता है। कोटद्वार से इतनी भारी संख्या में वाहनों के आने-जाने के बावजूद भी नगर में एक व्यवस्थित टैक्सी स्टैंड नही बन पाया है, जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। सबसे अधकि परेशानी क्षेत्रवासियों को होती है। उक्राद डेमोक्रेटिक ने शहर की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जल्द पार्किंग स्थल चिन्हित करने की मांग की है।