जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने पीठसैंण में किया विकास कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लाक के अंतर्गत पीठसैंण में पर्यटन विभाग के तत्वाधान में निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यों का गुरूवार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीठसैंण में वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक, गेट, सुरक्षा दीवार एवं शौचालय आदि अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष कार्य का युद्ध स्तर पर कराते हुए 20 सितंबर 2021 से पूर्व सभी कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस बात को गंभीरता से लें, ताकि समय पर कार्य पूर्ण होने के बाद लोकार्पण की कार्रवाई की जाएगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने थलीसैंण में क्षेत्र के ग्रामीणों को विभाग में संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं अतिथि आवास होम स्टे योजना व दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही योजना हेतु करीब 35 उत्सुक ग्रामीणों को आवेदन पत्र वितरित किये। इस अवसर पर ग्रामीण निर्माण विभाग सहायक अभियंता सोहन सिंह चौहान सहित आशा देवी, पार्वती देवी, महेश्वरी देवी, धनेश्वरी देवी, गजे सिंह, गिरीश नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।