केदारनाथ धाम के कपाट आज बंद होंगे
रूद्रप्रयाग : केदारनाथ के कपाट आज बुधवार को भैया दूज पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद बाबा केदार की उत्सव डोली छह महीने के लिए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। जहां छ: महीने शीतकाल भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। कपाट बंद होने के बाद आज डोली रात्रि विश्राम के लिए रामपुर पहुंचेगी। केदारनाथ में कपाट बंद की बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परम्परानुसार हर साल भैया दूज पर ही बाबा केदार के कपाट बंद किए जाते हैं। केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है। जबकि कपाट बंद को लेकर गर्भ गृह और समा मंडप में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है। बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह एवं कार्याधिकारी आरसी तिवारी द्वारा केदारनाथ में मंगलवार को सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। (एजेंसी)