कार खाई में गिरी, चालक की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी तहसील क्षेत्र के ज्वाल्पा-सीकू-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक कार में अकेला था और ज्वाल्पा से अपने गांव कोलड़ी जा रहा था। घटना मंगलवार देर शाम की है।
राजस्व उपनिरीक्षक एस हुसैन ने बताया कि मंगलवार की देर रात को ज्वाल्पा से कोलड़ी जा रही एक कार चोरकंडी पट्टी के खातस्यूं के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें खातस्यूं पट्टी के कोलड़ी गांव निवासी 48 साल के जयेंद्र सिंह पुत्र बेलम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर आस-पास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।