खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कल्जीखाल के भैंटी-बौंसाल मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के समय वाहन में केवल चालक ही सवार था।असवालस्यूं के राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे भैंटी-बौंसाल मोटरमार्ग पर मवाधार के पास एक चोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के समय वाहन में चालक पंकज कुमार पुत्र नागेंद्र सिंह 26 साल, निवासी भंगडू अकेला सवार था। मौके पर ही चालक ने दम तोड़ दिया। बताया कि एसडीआरएफ की मदद से शव को गहरी खाई से निकालकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।